बैंकिंग( banking) क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 303 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें से ग्रेड बी अधिकारी के 294 पदों के साथ सहायक प्रबंधक के 9 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 21 से 30 साल तक की उम्र
ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)
ग्रेजुएट उम्मीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर 18 अप्रैल रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 87 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
कुल पदों की संख्या( total post) – 303 पदों
वैकेंसी डिटेल्स( vacancy details)
ऑफिसर ग्रेड-‘B’(DR) जनरल : 238 पद ऑफिसर ग्रेड-‘B’(DR) DEPR : 31 पद ऑफिसर ग्रेड-‘B’(DR) DSIM : 25 पद
योग्यता( qulalification)
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) ऑफिसर (सामान्य) के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन / समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक योग्यता (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50%) या ग्रेजुएशन/समकक्ष तकनीकी योग्यता के साथ सभी सेमेस्टर/वर्षों में कुल मिलाकर न्यूनतम 55% अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए उत्तीर्ण अंक) प्राप्त होना चाहिए।
कितना होगा वेतन माह ( salary)
सिलेक्शन होने वाले अभ्यर्थियों को 83,254 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी।
ज़रूरी तारीखे ( important dates)
आवेदन की आखिरी तारीख( start date) : 18 अप्रैल 2022
परीक्षा की तारीख( exam date) : 28 मई से 6 अगस्त 2022
ऐसे करें आवेदन( how to apply)
-आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
-होम पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
-मांगी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
-जनरेट हुए क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
-एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
-संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
-आपका आवेदन जमा हो जाएगा, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रख लें।