आपने घर में लगे एसी की बात हो या फिर किसी ऑफिस या आपको पड़ोसी के घर में लगे एसी की बात हो… एक चीज सभी में कॉमन. आप भी दिमाग पर जोर डालिए और सोचिए कि सभी एसी में क्या कॉमन है. यहां तक कि विंडो और स्प्लिट एसी में भी यह चीज कॉमन है और वो है एसी का रंग. आपने देखा होगा कि एसी का रंग हमेशा सफेद होता है. तो सवाल ये है कि आखिर कैसा क्यों होता है और अधिकतर एसी का रंग सफेद क्यों होता है. जानते हैं इसके पीछे का कारण…
Contents
आपने घर में लगे एसी की बात हो या फिर किसी ऑफिस या आपको पड़ोसी के घर में लगे एसी की बात हो… एक चीज सभी में कॉमन. आप भी दिमाग पर जोर डालिए और सोचिए कि सभी एसी में क्या कॉमन है. यहां तक कि विंडो और स्प्लिट एसी में भी यह चीज कॉमन है और वो है एसी का रंग. आपने देखा होगा कि एसी का रंग हमेशा सफेद होता है. तो सवाल ये है कि आखिर कैसा क्यों होता है और अधिकतर एसी का रंग सफेद क्यों होता है. जानते हैं इसके पीछे का कारण…एसी AC का रंग सफेद क्यों होता है, इसके बारे में जानने से पहले आपको बताते हैं कि एसी के दो यूनिट unit होते हैं. विंडो एसी में तो एक ही यूनिट होता है, जो बाहर की तरफ होता है. वहीं, स्प्लिट एसी में एक यूनिट रूम में और एक यूनिट बाहर होती है. ऐसे में बाहर की यूनिट तो हमेशा सफेद ही होती है, जबकि अंदर की यूनिट में कभी कभी डिजाइन या दूसरा रंग देखने को मिलता है.एसी की मशीन की बॉडी पर सफेद रंग होने की वजह ये है कि यह सनलाइट को कम ऑब्जर्व observe करता है. होता क्या है कि व्हाइट और लाइट कलर हीट को रिफ्लेक्ट करते हैं और इससे ज्यादा गर्म नहीं होते हैं. इससे एसी में लगी कंप्रेसर जैसी मशीनों में गर्मी की वजह से दिक्कत नहीं आती है.इस वजह से एसी हमेशा सफेद रंग के ही होते हैं. दरअसल, हमेशा डायरेक्ट सनलाइट के संपर्क में रहने से सफेद कलर एसी का काफी बचाव करता है. बता दें कि यहां तक कई कंपनियां एक स्पेशल वाइट कलर भी बना रही है, जिसे एसी पर किया जा सकता है और उससे एसी का काफी बचाव होता है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्हाइट कलर कितना जरूरी है, क्योंकि अब कंपनियां व्हाइट कलर का खास पेंट भी बना रही है. इसलिए कहा जा सकता है गर्मी से बचने के लिए सफेद रंग का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा इंडोर यूनिट भी सफेद रंग की इसलिए होती है, क्योंकि यह हर कलर के साथ मैच करता है. हालांकि, अब इंडोर यूनिट में अलग कलर या डिजाइन का इस्तेमाल होने लगा है.