गरियाबंद- पुलिस लाइन में पदस्थ नव आरक्षक मनीष चंद्राकर का चयन छग हैंडबाल की सीनियर पुरुष टीम में किया गया है, मनीष 10 दिवसीय कोचिंग कैम्प भिलाई के पश्चात 20 मार्च से 25 मार्च जयपुर (राजस्थान)में आयोजित 50वी सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे,मनीष 5वी बार सीनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे,वे इससे पहले भी अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है,,
मनीष ने मिनी नेशनल 2, 3 सब जूनियर 6 जूनियर 6 यूनिवर्सिटी 2 पायक खेलो इंडिया 1 वेस्ट जोन 1 फ़ेडरेसन 4 सीनियर नेशनल अब तक खेल चुके है मनीष आज जिस मुक़ाम पर है इनका श्रेय वो अपने माता पिताऔर गुरुजन को देते है
हैंडबाल के राष्ट्रीय खिलाडी मनीष चंद्रकार ने कहा, नवोदित खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करें तो बने बात
छत्तिशगढ की धरती खिलाडिय़ों के लिए काफी उपजाऊ है। यहां से तमाम खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से गरियाबंद ज़िले व छतिसगढ़ का झंडा बुलंद किया है। युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिले तो वह भी विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेंगे।
मनीष ने युवाओं से कहा खेल के साथ हमें पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए और आपको जिस खेल में रुचि है उस खेल को जुनूँन के साथ खेलो सच्ची मेहनत और लगन से किया गया कोई भी कार्य असफल नहि होता हाँ समय ज़रूर लगता है पर सफलता एक दिन ज़रूर मिलती है ,
टीम इंडिया के लिए खेलना मेरा सपना
मनीष में कहा खेल मेरी ज़िंदगी है मैंने जब से होश सँभाला है मैंने हैंड बाल के साथ जीवन को जिया है मेरा अब सिर्फ़ एक ही सपना है टीम इंडिया के लिए खेलूँ मनीष ने कहा ये मेरे अकेले की मेहनत नहि है इसके पीछे कई लोगों का योगदान है जिनका मै हमेशा ऋणी रहूँगा मेरे कोच महासमूँद के इमरान अली और भिलाई से M सुरेश जी पुलिस कप्तानजे॰आर॰ ठाकुर जिन्होंने ने मेरे साथ साथ कड़ी मेहनत की जिसकी वजह से मै आज इस मुक़ाम तक पहुँचा हूँ ,मनीष के पिता टीकम चंद्रकार एक व्यापारी है वही उनकी माता जी श्रीमती शिवकुमारी हाउस वाइफ़ है, फ़िलहाल मनीष अभी जयपुर राजस्थान में सीनियर नेशनल हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग ले रहे है मनीष ने खेल के प्रति और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अपने आला अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया ,मनीष कहते है पुलिस कप्तान जे॰आर॰ ठाकुर ने उन्हें हमेशा खेल के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही खेल से जुड़ी किसी भी चीज़ की ज़रूरत होने पर हमेशा मदद करने की बात कहते है वो खिलाड़ियों की भावना को समझते है और उनका हमेशा उत्साह वर्धन करते है,
मनीष की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर.ठाकुर ने मनीष को अपनी शुभकामनाये दी और अच्छे खेल व जीत के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही चंद्रेश ठाकुर एएसपी गरियाबंद,पुष्पेंद्र नायक एसडीओपी गरियाबंद,निशा सिन्हा डीएसपी गरियाबंद,उमेश कुमार राय आर.आई.,निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम , सचिन गुमास्ता संजय राजपूत,भारत लाल देवांगन,जय मूनी बाग़र्ति कादर खान नरेंद्र वर्मा,रोहित बंजारे,चरण पटेल,कोमल साहू,दर्शना यादव,टीकम पटेल एव समस्त पुलिस परिवार ने शुभकामनाये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।।