रूस-यूक्रेन( rus – ukraine war)जंग का आज 29वां दिन है। यूक्रेन( ukraine) ने कुछ साल पहले इजराइल से जासूसी साफ्टवेयर पेगासस की डिमांड( demand) की थी। दोनों देशों की बीच डील लगभग तय हो चुकी थी, लेकिन अब रूस की नाराजगी के डर से इजराइल ने यूक्रेन को यह स्पाइवेयर देने से इनकार कर दिया है।( isareal)
Read more : Russia – Ukraine War : यूक्रेन पर भारत के रुख से अमेरिका परेशान, टॉप अमेरिकी डिप्लोमैट को भारत भेजा
यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री( prime minister) ने बताया कि बुधवार को ह्यूमन कॉरिडोर( corridor) के जरिए मारियुपोल से 4,554 लोगों को निकाला गया।यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सेनाएं कई इलाकों में जानबूझकर कृषि मशीनरी को बरबाद कर देती हैं।यूक्रेन( ukraine) के कृषि मंत्री रोमन लेशचेंको ने अपने पद से इस्तीफा( resign) दे दिया है। अब तक इस्तीफे की वजह( reason) पता नहीं चल सकी।
हमले में ( attack)मरने वालों की संख्या 24 हो गई
खार्किव ओब्लास्ट एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग पर किए गए रूसी हमले में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन युद्ध( reason ukraine war) की वजह से रूसी सेंट्रल बैंक के गवर्नर एलविरा नबीउलीना ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पुतिन इसे स्वीकार ( accept) नहीं किया।
300 से ज्यादा सदस्यों पर प्रतिबंध ( restriction)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इमरजेंसी समिट में शामिल होने के लिए ब्रसेल्स पहुंच गए। एक मीडिया रिपोर्ट्स( media reports) के मुताबिक, बाइडेन इस समिट में रूसी संसद के निचले सदन ड्यूमा के 300 से ज्यादा सदस्यों पर प्रतिबंध का ऐलान कर सकते हैं।