रायपुर। जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति द्वारा रायगढ के बंशीबट में 9 व 10 अप्रैल को राम नवमी के पावन अवसर पर किये जा रहे सामूहिक ब्रतोपनयन संस्कार के लिये गुरुवार शाम तक कुल 52 बटुकों का पंजीयन हो चुका है।
उत्कल ब्राह्मण समाज के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिये जिला भर में जँहा उत्साह का माहौल है, तो वहीं पर रायगढ से सटे जशपुर व महासमुंद जिला में भी ब्यापक सकारात्मक चर्चा का विषय बना हुआ है। उड़ीसा के सुंदरगढ़, झारसुगड़ा, बरगढ़ से भी बटुकों का पंजीयन जारी है।
ब्रतो पनयन समिति के संयोजक राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि रायगढ जिला के इतिहास में पहली बार हो रहे इतने ब्यापक ब्रतो पनयन का प्रभाव छत्तीसगढ़ ही नही अपितु उड़ीसा में भी है, हमारा उद्देश्य है कि समाज मे अपब्य्य को रोककर हमारे बच्चों को बैदिक रूप से यज्ञों पवित धारण कराकर हमारे पूर्वजों द्वारा हमे विरासत में दी हुई संस्कृति का संवर्धन करने के लिये बच्चों को प्रेरित करना है।
ब्रतो पनयन समिति के संयोजक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि ब्रतो पनयन हेतु पंजीयन कराने के लिये समाज द्वारा अंतिम तिथि 30 मार्च शाम 5 बजे तक है, समाज से आग्रह करते हुये राजेन्द्र शर्मा ने कहा है कि जिन बच्चों का उपनयन कराना है समय रहते पंजीयन करा लेवें समय सीमा में किसी भी तरह का बदलाव सम्भव नही होगा।