गरियाबंद।ग्राम गाहन्दर के जंगल मे शुक्रवार सुबह छै बजे महुआ बीनने गए ब्यक्ति के ऊपर भालू ने हमला कर दिया , हमले से ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल गरियाबंद में प्राथमिक उपचार कर रायपुर रिफर किया गया।घटना के विषय मे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लोकेश चौहान ने बताया कि ग्राम घुटकुनवापारा निवासी 55 वर्षीय ब्यक्ति नोहर ध्रुव पिता केजुराम ध्रुव सुबह छै बजे गाहन्दर जंगल कक्ष क्रमांक 524 में महुआ बीनने गया था , उसी दौरान एक भालू उक्त ब्यक्ति के ऊपर हमला कर उसे गम्भीर रुप से घायल कर दिया ।
उक्त ब्यक्ति किसी तरह डंडा के सहारे अपने आप को बचाया और थोड़ी दूर पर कुछ और माहिलाए महुआ बिन रही थी उनके पास घायल अवस्था मे पहुचा ,तब उन महिलाओं द्वारा घायल ब्यक्ति की जानकारी उसके भाई को दिया गया ,तब उसे मोटरसाइकिल से घुतकुनवापारा तक लेकर आए,और संजीवनी वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल लाए । जहा देखा गया की घायल ब्यक्ति का दायां जांघ कंधा को गम्भीर रूप से नोचा गया है और दाया कान को काटकर अलग कर दिया है। उस ब्यक्ति की गम्भीर अवस्था को देखते हुए तत्काल रायपुर रिफर किया गया। वही वन विभाग द्वारा घायल को 5000 रुपये प्राथमिक सहायत राशि लोकेश चौहान और देवेन्द्र तिवारी द्वारा घायल के परिजन को दिया गया ।