आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक टॉपर छात्रा (school topper) की खुदकुशी (suicide) का मामला गरमाता जा रहा है क्योंकि इस मामले में सत्तारुढ़ पार्टी से जुड़े नेता का नाम सामने आया है। राज्य के चित्तूर (Chittoor) जिले के छोटे से कस्बे पालमनेर में 10वीं कक्षा की एक टॉपर की खुदकुशी के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को कल सस्पेंड कर दिया गया और आज शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सोडा बेचने वाले की बेटी मिस्बाह फातिमा गंगावरम के ब्रह्मर्षि हाई स्कूल (Brahmarshi High School) में पढ़ाई करती थी।
प्रिंसिपल पर आरोप
बेटी की खुदकुशी (Suicide) की घटना के बाद, छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) के दुर्व्यवहार ने उसे यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल रमेश (Principal Ramesh) ने मिस्बाह को शैक्षणिक वर्ष खत्म होने से कुछ दिन पहले ही जबरन ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) दे दिया था। हालांकि रमेश को पालमनेर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 306 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले गुरुवार को उसे स्कूल से भी सस्पेंड कर दिया गया था।
टॉपर मिस्बाह का सुसाइड नोट
छात्रा के सुसाइड नोट (Student’s Suicide Note) को लेकर हंगामा मच गया है। मिस्बाह फातिमा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी कक्षा की दोस्त के पिता स्कूल प्रबंधन पर दबाव डाल रहे थे कि वह उसे हटा दें जिससे उनकी बेटी कक्षा में टॉपर (Topper in Class) बन जाए। मिस्बाह के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपी और सहपाठी (Classmate) के पिता के खिलाफ धीमी गति से काम कर रही है, क्योंकि वह सत्तारूढ़ दल का नेता भी है।
स्कूल में राजनीति
इस बीच, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने लड़की की आत्महत्या के लिए वाईएसआरसीपी (YSRCP) के नेता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक मिस्बाह ने वाईएसआरसीपी (YSRCP) नेता की बेटी से अधिक अंक हासिल किए थे और इसलिए उसे परेशान किया गया तथा स्कूल के प्रिंसिपल की धमकियों की वजह से उसने खुदकुशी करने जैसा कदम उठाने को लेकर फैसला लिया।
नेता पर गंभीर आरोप
एक बयान में, टीडीपी नेता (TDP Leader) ने कहा कि स्थानीय वाईएसआरसीपी (YSRCP) नेता लड़की को सिर्फ इसलिए परेशान कर रहे थे क्योंकि वह अपनी कक्षा में टॉपर (Topper In Class) थी। उन्होंने कहा, “वाईएसआर कांग्रेस नेता नेता सुनील चाहते थे कि उनकी बेटी पूजा टॉपर बने। वह इस बात से भी नाराज थे कि मिस्बाह रोजाना कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर नजीर अहमद और नसीमा की बेटी होने के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर रही थी।”