रायपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रवास पर हैं। आज दोपहर सीएम गहलोत अपने अफसरों के साथ राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सीधे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के लिए सीएम हाउस पहुंचे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया। सीएम गहलोत के साथ छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए उनके अफसरों का भी मुख्यमंत्री निवास में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वनमंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित छत्तीसगढ़ और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
देश में चर्चाओं पर चर्चा
इस वक्त छत्तीसगढ़ की चर्चा पूरे देश में हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में जिन बड़े फैसलों को अमल में लाया है, प्रदेश के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को जिस तरह से राहत पहुंचाई है, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है, तो इसे एक मॉडल की तरह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच इन विषयों को लेकर चर्चा होगी।
आसन्न चुनाव पर भी चर्चा
साल 2023 छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए चुनावी वर्ष है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार शुरुआत से मुश्किलों के दौर से गुजर रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर इन दोनों ही नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है।