
बिलाईगढ़। bhilaigarh
सड़क हादसे road accident में 2 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई है। तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई है। हादसा गिरसा और गोपालपुर के बीच ढाबा के पास हुआ है। मृतको की पहचान लक्ष्मी यादव, चंद्रभागा चौहान के रूप में हुई है।दोनों ग्राम धनगांव के निवासी बताये जा रहे है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरसीवा थाना पुलिस मामले police की जांच में जुटी है।