रायपुर। raipur कोरोना जैसी महामारी corona virus अभी पूरी तरह से खत्म हुई भी नहीं है कि लोगों ने लापरवाही की हद पार कर दी है। कोई अनपढ़ या कम पढ़ा-लिखा लापरवाही करे तो चलो समझा भी जा सकता है। लेकिन पेथोलाजी लैब pythology lab चलाने वाले मेडिकल वेस्ट medical waste को खुलेआम सड़क पर फेंकें तो इसे लापरवाही की इंतहा ही कहा और मामना जाएगा।
रायपुर नगर निगम raipur nagar nigam के स्वास्थ्य अमले ने भी ऐसे ही एक लापरवाह पैथोलॉजी लैब pythology lab संचालक को सही नसीहत दी है। रायपुर के छोटापारा इलाके में स्थित चौहान पैथोलॉजी लैब pythology lab से सड़क पर मेडिकल वेस्ट medical waste फेंकने पर निगम की टीम ने न सिर्फ 50 हज़ार का जुर्माना ठोंका है बल्कि लैब को सिलबंद भी कर दिया है। चौहान पैथोलॉजी लैब pythology lab के संचालक प्रकाश बताए गए हैं। अगर नगर निगम की टीम ऐसे ही सक्रियता हमेश दिखाए तो किसी की हिम्मत ऐसे सड़क पर मेडिकल वेस्ट फेंकने की नहीं होगी।