Raipur News : आदर्श विवाह(ideal marriage)को अपनाने गौठान योजना से जुड़ने का लिया संकल्प। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने निष्पक्ष न्याय(State President imparted justice) के लिए दिलाया शपथ। छत्तीसगढ़ धोबी समाज का महाअधिवेशन हुआ जिसमें गुरुर परीक्षेत्र को स्वतंत्र राज का दर्जा प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर(State President Mr. Suraj Nirmalkar)के द्वारा दिया गया। महाधिवेशन में मांगलिक कार्यक्रम(Manglik program) में कानफोड़ू डीजे से तौबा(quit dj) कर छत्तीसगढ़िया बाजा लगाने आदर्श विवाह को अपनाने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान योजना से जुड़ने का संकल्प लिया गया।
also read : Chhattisgarh News :महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा छत्तीसगढ़ प्रवास पर
अधिवेशन में विवाह योग्य बेटा बेटी ने भी मनपसंद जीवनसाथी चयन के लिए अपना परिचय दीजिए। जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति के कारण 3 दिन रिश्ते भी तय अधिवेशन स्थल पर हो गए अधिवेशन स्थल पर गुरुर राज प्रधान का चुनाव किया गया जिसमें जगजीवन निर्मलकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए अधिवेशन में कुछ असामाजिक तत्व व्यवधान उत्पन्न करने के लिए पहुंच गए थे जिसके लिए पुलिस बल बुलाना पड़ा पुलिस के आने के बाद उल्टे पांव उन लोग भाग खड़े हुए उन लोगों का कहना था की गुरुर पर क्षेत्र को मान्यता नहीं मिलना चाहिए जिसको प्रदेश अध्यक्ष ने नकारते हुए कहा समाज में सब स्वतंत्र है। सबकी अपनी अभिव्यक्ति है समाज में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सामाजिक न्याय में पारदर्शिता बरतें समाज के आंतरिक मामलों को सार्वजनिक ना करें सामाजिक न्याय में भेदभाव नहीं होना चाहिए समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा की बालोद जिले के पदाधिकारी दोहरा मापदंड अपनाए हुए थे इसलिए हम लोग अलग हुए हैं उदाहरण के तौर पर जो व्यक्ति अंतर जाति विवाह जैसे समाज का सबसे बड़ा अपराध किया है उसको समाज के मंच पर महिमामंडित करना समाज का नेता मानना और वही अंतर जाति विवाह कोई मध्यम परिवार गरीब परिवार के बेटा बेटी करता है तो उनसे लाखों रुपए दंड बहिष्कार करना वह अलग प्रदेश अध्यक्ष ने सब को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार दोहरा मापदंड की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए अधिवेशन में महिलाओं का भी संगठन बनाया गया।