एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘ (RRR) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. हालांकि, फिल्म को कोरोना महामारी (Pandemic) की वजह से रिलीज नहीं किया जा सका था. लेकिन अब जबकि फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसमें बड़े-बड़े स्टार्स ने काम किया है तो इसके बारे में ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि क्या ये फिल्म आपको देखनी चाहिए या फिर ये उस तरह की फिल्म नहीं है जैसी कि राजामौली की पहले आई फिल्म ‘बाहुबली’ थी. तो आइए इसके बारे में जानते हैं-
कहानी
इस फिल्म की कहानी को ब्रिटिश जमाने के आधार पर बनाया गया है जहां सन् 1920 में ब्रिटिश ने भारत पर शासन किया था. फिल्म में ब्रिटिश को क्रूर दिखाया गया है जैसा कि हम पहले भी कई फिल्मों में देख चुके हैं. इस फिल्म की शुरुआत में ही एक छोटी बच्ची को किडनैप कर लिया जाता है और ये फिल्म उसी को रेस्क्यू करने की कहानी है. हालांकि, इस फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि अंग्रेजों से आजादी किस तरह से ली गई. ये फिल्म पूरी तरह से ड्रामैटिक है जो कि आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है. जैसा कि राजामौली की पिछली फिल्म ‘बाहुबली’ रही है. फिल्म के पहले हाफ की कहानी आपको 80 और 90 के दशक में ले जाता है लेकिन फिल्म के दूसरे हाफ में बहुत सारे ट्विस्ट नजर आते हैं.
एक्टिंग
इस फिल्म में की गई रामचरण, एनटीआर जूनियर, आलिया भट्ट और अजय देवगन की एक्टिंग काफी सधी हुई है. अपने-अपने किरदार से सभी ने फिल्म की कहानी में जान डाल दी है. खासतौर पर फिल्म में जितने भी एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए हैं, वो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे हैं. लोग उन एक्शन सीक्वेंस की ढेरों तारीफें कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म में कई ऐसे मौके भी आए हैं जब फिल्म के पहले और दूसरे हाफ में कई एक्शन सीक्वेंस को रिपीट किया गया है, ऐसा लगता है. एक्शन सीक्वेंस के लिए जानवरों का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, उन्हें वीएफएक्स के जरिए तैयार किया गया है, वो किसी भी तरह से रीयल नहीं हैं, लेकिन आपको रीयल ही लगेंगे. फिल्म में किए गए वीएफएक्स ने फिल्म को बेहतर बनाने में अहम भूमिका अदा की है.
निर्देशन बेहतर, कहानी भी बेहतर
इस फिल्म की कहानी में आपको कई सारे वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे. राजामौली ने इस फिल्म में भी अपने निर्देशन से लोगों का दिल जीत लिया है. एपिक फिल्मों के लिए जाने जाने वाले राजामौली ने इस फिल्म के साथ भी जस्टिस किया है. फिल्म में राजामौली ने अपने किरदारों को जिस तरह से बुना है वो एक निर्देशक की बेहतरीन सोच को दर्शाता है. अगर आप राजामौली की फिल्मों के फैन हैं या फिर आप एक एक्शन पैक्ड फिल्मों के दीवाने हैं तो आपको ‘आरआरआर’ जरूर देखनी चाहिए.