रूस-यूक्रेन जंग( Rus – Ukraine war)को आज 30वां दिन है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इस संकट पर ब्रुसेल्स में नाटो समिट को संबोधित किया। बाइडेन( bridan) ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग में केमिकल वेपन ( chemical weapon)का इस्तेमाल किया तो नाटो जवाब देगा। रूस जिस तरह के हथियारों का इस्तेमाल करेगा, नाटो( NATO) उसी तरह के हथियारों से उसे जवाब देगा।
Read more : Russia-Ukraine War: रूस ने दिया गूगल को जवाब, बंद की गूगल न्यूज सर्विस
रूसी हमले में अब तक राजधानी कीव के 75 नागरिकों मारे गए और 307 लोग घायल( imjured) हो गए। मारे गए लोगों में 4 बच्चे भी शामिल हैं।रूसी सेना ने कीव से इवानो-फ्रैंकिव्स्क जाने वाली एक ट्रेन पर गोलाबारी की। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
ह्यूमन कॉरिडोर रूट( corridor root)
विदेशी जहाजों को यूक्रेनी( ukraini) बंदरगाहों से बाहर निकालने के लिए रूस ब्लैक सी के इलाके में एक ह्यूमन कॉरिडोर रूट खोलेगा।G-7 देशों ने रूस के सेंट्रल बैंक पर लेन-देन में सोने का इस्तेमाल ( use)करने पर रोक लगाई।
यूक्रेन को 6,000 मिसाइल देगा ब्रिटेन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन( jonson) ने ऐलान किया है कि रूसी सेना के मुकाबले के लिए वो यूक्रेन को 6,000 मिसाइल और 25 मिलियन पाउंड भेजेगा। इसके साथ ही मिलिट्री हार्डवेयर और एंटी टैंक इक्विपमेंट ( equipment)े जे जाएंगे।
ह्यूमन कॉरिडोर( human corridor) भी बनाया गया
यूक्रेन में जारी जंग के बीच कई इलाकों में रूस की तरफ से ह्यूमन कॉरिडोर भी बनाया गया है। रूस का दावा है कि इन ह्यूमन कॉरिडोर( corridor) से अब तक 84,000 बच्चों सहित 402,000 यूक्रेनी नागरिकों का बाहर निकाला गया है।