ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट-अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म RRR (movie RRR) ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है। इस फिल्म को देखने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। अब जब ये सिनेमाघरों में लग गई है तो अलग ही उत्साह दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है।
RRR ने रचा इतिहास
RRR का जादू भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छाया हुआ है। 300 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म के यूएस प्रीमियर शोज को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो रही है। लोग इस फिल्म के इतने दीवाने हैं कि रिलीज के कुछ घंटों में ही यूएसए में RRR (RRR US Premiere Shows) ने 22 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ यह यूएस के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ प्रीमियर पर इतनी बड़ी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
रफ्तार क्रिएशंस के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी खबर दी है. उन्होंने लिखा, ‘RRR मूवी का यूएस प्रीमियर. 981 लोकेशंस पर शाम 7.45 तक 3,000,127 डॉलर्स की कमाई हो गई. अपने प्रीमियर पर 3 मिलियन डॉलर्स कमाने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है। ‘
#RRRMovie USA 🇺🇸 Premiers Comscore Hourly Gross
$3,000,127 from 981 Locations at 7:45 PM PST 💥💥
FIRST EVER INDIAN MOVIE TO HIT THE $3 MILLION DOLLAR MARK for Premiers 💥💥💥
EXCLUSIVE PREMIER NUMBERS from @RaftarCreations#RRRinUSA #RRRTakeOver @sarigamacinemas pic.twitter.com/fSytVMQqs2
— Raftar Creations (@RaftarCreations) March 25, 2022
ट्वीटर समेत अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर दर्शक इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ दर्शक तो ऐसे भी हैं जो साउथ के मशहूर निर्देशक के निर्देशन में बनी आरआरआर को बहुचर्चित रही बाहुबली फिल्म से भी तुलना कर रहे हैं। आप भी देखिये कमेंट्स-
#OneWordReview…#RRR: TERRRIFIC.
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️#SSRajamouli gets it right yet again… #RRR is a big screen spectacle that blends adrenaline pumping moments, emotions and patriotism magnificently… #RRR has the power and potential to emerge a MASSIVE SUCCESS. #RRRReview pic.twitter.com/0ohLMYPjUu
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी दोस्ती और क्रांति के विषयों को जोड़ती है और कहानी स्वतंत्रता पूर्व युग पर आधारित है। फर्स्ट हाफ को हाई इमोशनल ड्रामा और जबरदस्त क्लाइमेक्स है। केवी विजयेंद्र प्रसाद के द्वारा लिखा गया एपिक पीरियड एक्शन ड्रामे की कहानी भारतीय क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर अधारित है जिन्होंने ब्रिटिश राज-हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी थी। ये एक फिक्शन ड्रामा 1920 पर सेट है।