Realme ने अपना बजट स्मार्टफोन (budget smartphone) रियलमी सी31 (Realme C31) इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है. टेक दिग्गज जल्द ही भारत में इस बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट शेयर कर दी है. वहीं टिप्सटर योगेश बरार ने स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है. रियलमी के मुताबिक, स्मार्टफोन भारत में 31 मार्च को लॉन्च होगा. स्मार्टफोन के ऑफीशियल स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और फीचर्स का खुलासा इससे पहले इंडोनेशियाई लॉन्च इवेंट में किया गया था. Realme C31 फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत $111 (लगभग 8,463 रुपए) है और यह दो कलर वेरिएंट, डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर में आता है.
रियलमी सी31 में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी है. इसमें 120Hz का टच सैंपलिंग रेट और वाटरड्रॉप नॉच है. इसमें ऑक्टा-कोर UniSoC T612 प्रोसेसर मिल रहा है. स्मार्टफोन 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
Introducing the #realmeC31 in an ultra sleek design, with a mighty battery.#NayeZamaaneKaEntertainment in a whole new form.
Launching at 12:30 PM, 31st March.
Know More: https://t.co/IlAnXnbbsZ pic.twitter.com/O07HLHziBD
— realme (@realmeIndia) March 25, 2022
Realme C31 का कैमरा सेटअप और बैटरी डिटेल
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. 13MP का प्राइमरी कैमरा, मैक्रो लेंस और पीछे की तरफ B&W लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा है. Realme C31 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए टाइप-सी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया है.
इसके अलावा इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी यूआई आर वर्जन पर चलता है. इसका साइज 164.7×76.1×8.4 mm है, और इसका वजन 197 ग्राम है. इसमें डुअल सिम, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, बीडौ और गैलीलियो जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.