ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। कहते हैं कि बचाने वाला ईश्वर होता है। कई बार भयानक एक्सीडेंट (Accident) में भी किसी किसी को तो खरोंच तक नहीं आती। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको ये किसी फिल्मी सीन जैसा लगेगा।
यह वीडियो केरल का है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए। जिस लड़के का एक्सीडेंट हुआ, वह बहुत भाग्यशाली था, जो उसकी जान बच गई। यह एक्सीडेंट कन्नूर के तालीपरम्बा के पास चोरुकला में हुआ। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई।
बाइक से टकराया साइकिल सवार बच्चा
सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि केरल के कन्नूर (Kannur of Kerala) में एक सामान्य ट्रैफिक वाली एक सिगल लेन सड़क पर कुछ वाहन आते नजर आ रहे हैं। तभी अचानक एक साइकिल सवार 9 साल का बच्चा साइड से तेज गति से उस सड़क पर आता है। वह एक बाइक से टकरा जाता है। टक्कर लगने के बाद बाइक रुकी नहीं और बच्चे की साइकिल मौके पर ही गिर गई। पीछे से एक तेज रफ्तार बस आ रही थी।
तेज रफ्तार बस ने कुचला साइकिल को
बाइक से टकराने के बाद बच्चे की साइकिल वहीं सड़क पर ही गिर गई। बच्चा सौभाग्य से सड़क के दूसरी ओर जाकर गिरा। पीछे से एक राज्य परिवहन बस की बस आ रही थी, जो मोटरसाइकिल के बिल्कुल पीछे चल रही थी। बस ड्राइवर को ब्रेक लगाने का समय नहीं मिला और साइकिल को कुचलते हुए आगे निकल गई। हालांकि, वीडियो में सड़क की दूसरी तरफ गिरा बच्चा ठीक लग रहा था और साइकिल के कचूमर बन जाने के बाद वह वहां खड़ा हो गया।
देखें वीडियो
https://twitter.com/safaperaje/status/1506884004246552588?t=vGV7lKvBO_pPEvI4AVkaHw&s=19
कच्ची सड़क से मेन रोड पर आया था बच्चा
फुटेज देखने के बाद ऐसा लगा कि बच्चे ने साइकिल से नियंत्रण खो दिया और ब्रेक नहीं लगा सका। वह एक कच्ची सड़क से मेन रोड में दाखिल हुआ था, जो ढलान वाली सड़क थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।