छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने अप्रेंटिस ( aprentice)के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSEB CSPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर अप्लाई (apply) सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया( apolication process) शुरू हो गई है। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 21 अप्रैल 2022 है।
वैकेंसी डिटेल्स( vacancy post)
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 48 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस : 63 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 48 पद
पदों की संख्या : 131
योग्यता( qualification)
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया( selection process)
उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका ( golden chance)
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने अप्रेंटिस ( apprentice)के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSEB CSPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट( official website) cspdcl.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
राज्यसभा सचिवालय में निकली भर्ती ( fulfill)
राज्यसभा सचिवालय में पर्सनल असिस्टेंट ( assistant)समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। नोटिस के अनुसार राज्यसभा सचिवालय में 100 वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म राज्यसभा की वेबसाइट( website) rajyasabha.nic.in पर जाकर डाउनलोड करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख ( last date) भर्ती विज्ञापन जारी होने से 45 दिन तक है। नोटिस( notice) में कहा गया है कि इन पदों पर भर्ती डेप्यूटेशन के आधार पर होगी।
आवेदन फॉर्म का पता( address)
डायरेक्टर (पर्सनल), रूम नंबर 240, सेकंड फ्लोर, राज्यसभा सचिवालय, भारतीय संसद, संसद भवन एनेक्सी, नई दिल्ली- 110001