रायपुर। छत्तीसगढ़ के व्यवसायिक परीक्षा मंडल (Professional Examination Board of Chhattisgarh) ने पटवारी भर्ती परीक्षा Patwari recruitment exam की तारीख को एक बार फिर से बदल दिया है। 17 अप्रैल को होने वाली यह परीक्षा अब 24 अप्रैल को ली जाएगी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने एक निर्देश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 17 अप्रैल को ईस्टर का त्योहार होने की वजह से यह परीक्षा 24 अप्रैल को आगे बढ़ा दी गई है।
10 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
यह पहला मौका नहीं है, जब छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board) ने पटवारी की परीक्षा की तारीख (patwari exam date) को आगे बढ़ाया हो। इससे पहले जब विज्ञापन जारी किया गया था तब 10 अप्रैल को यह परीक्षा ली जानी थी। मगर रामनवमी की वजह से तारीख 17 अप्रैल की गई और अब फिर से एक बार व्यवसायिक परीक्षा मंडल (professional examination board) के अफसरों ने इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में पटवारी परीक्षा के सेंटर बनाए गए हैं। 50 हजार से अधिक कैंडिडेट के इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है 301 पदों के लिए यह परीक्षा ली जानी है। राजस्व विभाग से मिले प्रस्ताव पर ये परीक्षा होनी है मगर तारीखों के एलान के बाद त्योहारों की वजह से तीसरी तारीख दे दी गई है।