सरगुजा। जिले के लखनपुर क्षेत्र (Lakhanpur area) से झकझोर देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां सरकारी अस्पताल में शव वाहन नही मिलने से एक पिता 7 वर्षीय मृतक बेटी को अपने कंधे में लेकर अपने घर पहुँचा।
दरसअल सरगुजा जिले के ग्राम अमदला (Village Amdala) के रहने वाले ईश्वर दास की बेटी की तबियत दो दिनों से खराब थी। जिसके बाद परिजनो ने इलाज के लिए सुबह 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) लखनपुर में भर्ती कराया गया था।जहाँ परिजनो ने आरोप लगाया कि नर्स के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की तबियत बिगड़ी थी।जिसके बाद बालिका के नाक से खून निकलने से उसकी मौत हो गई। इधर मृतिका के पिता ने शव वाहन के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा तो आनाकानी (टालमटोल) करने की वजह से पिता से रहा नही गया और अस्पताल से पिता ने शव को कंधे में लेकर 10 किलोमीटर पैदल चलकर सामुदायिक भवन (community hall) तक पहुंचा। ईश्वरदास का दामाद विफल के द्वारा वापस बुलाकर बाइक में बैठाकर घर पहुँचाया गया।
देखें वीडियो
विफल राम के द्वारा बताया गया इधर स्वास्थ्य मंत्री (health minister) ने कहा कि एक विचलित करने वाली विडीओ सामने आया है। जहा एक व्यक्ति द्वारा कंधे में शव को लेकर ले जा रहा है।जिसका संज्ञान लिया गया है और सीएमचो को जांच के आदेश दिए गए है। वही शोकास नोटिस जारी (Showcas notice issued) किया गया गया है। साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन की व्यवस्था के लिए कवायद तेज की जाएगी। जिससे इस तरह की घटना सामने दोबारा ना आ सके।