KV Delhi Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) ने कई पदों पर भर्तियां (KVS Recruitment 2022) निकाली हैं। आपको बता दें कि दिल्ली स्थित विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों संविदा शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के दिल्ली संभाग द्वारा राजधानी में बनाए गए सात संकुल के अंतर्गत 46 केंद्रीय विद्यालयों ( Kendriya Vidyalaya) में संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन(Arrangement) किया जाना है। इन केंद्रीय विद्यालयों में जिन पदों के लिए सीधे इंटरव्यू आयोजित (Interview held)किया जाएगा, उनमें विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी(PGT, TGT and PRT) के साथ-साथ एक्टिविटी टीचर व अन्य शामिल हैं। इन सभी पदों पर सत्र 2022-23 के लिए अस्थाई तौर पर भर्ती (temporary recruitment)की जानी है।
आपको करना होगा इस तरह आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार केवीएस दिल्ली रीजन द्वारा जारी किए गए नोटिस में दिए गए अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने प्रमाण-पत्रों की मूल व एक-एक प्रमाणित प्रतियों के साथ निर्धारित सात संकुलों के अलग-अलग इंटरव्यू स्थल पर 28 मार्च से 30 मार्च 2022 के बीच सुबह 8.30 बजे उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पदों के अनुसार तारीखों की जानाकरी केवी संविदा भर्ती नोटिस में देख सकते हैं।
also read ; Job Alert : बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, 854 पदों पर होगीं नियुक्तियां
पदों के हिसाब से मिलेगी सैलरी
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इकनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथ, बॉयोलॉजी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस और फूड प्रोडक्शन एण्ड टूरिज्म। – 27,500 रुपये प्रतिमाह।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – हिंदी, अंग्रेजी, मैथ, साइंस, सोशल स्टडीज और संस्कृत।- 26,250 रुपये प्रतिमाह।
प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – 21,250 रुपये प्रतिमाह।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (तीसरी से पांचवीं कक्षा) – 21,250 रुपये प्रतिमाह।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (6वीं से 9वीं कक्षा) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
स्पोर्ट्स कोच (प्राइमरी कक्षा) – 21,250 रुपये प्रतिमाह।
स्पोर्ट्स कोच (सेकेंड्री / सीनियर सेकेंड्री कक्षा) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
आर्ट एण्ड काफ्ट इंटस्ट्रक्टर (प्राइमरी कक्षा) – 21,250 रुपये प्रतिमाह।
स्पोर्ट्स कोच (सेकेंड्री / सीनियर सेकेंड्री कक्षा) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
स्पेशल एजुकेटर – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
काउंसलर – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
म्यूजिक कोच – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
टीजीटी (पीएण्डएचई) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
टीजीटी (डब्ल्यूईटी) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
लाइब्रेरियन – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
डॉक्टर – 1,000 रुपये प्रति कार्य दिवस।
नर्स – 750 रुपये प्रति कार्य दिवस।