रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज एक निजी टीवी चैनल के खास कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस खास कार्यक्रम के दौरान भाजपा (BJP) पर जमकर हमला किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सहित अन्य नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh) से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘राम’ छत्तीसगढ़ की संस्कृति हैं। सीएम बघेल (CM Baghel) ने कहा हमारे लिए ‘राम’ राजनीति का विषय नहीं है, बल्कि कण—कण में राम (Ram) है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में माता कौशल्या को बहन के तौर पर पूजा जाता है, तो भगवान ‘राम’ छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि आज भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा है कि छत्तीसगढ़ में ‘भांजे’ की पूजा होती है।
सीएम बघेल ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में गोधन न्याय योजना, किसान न्याय योजना प्रदेश के किसानों के हित में लिया गया फैसला है। उन्हें आर्थिक तौर समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश में योजना चलाई गई है। जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को सीधे तौर पर मिलने लगा है।
अधूरा सच पेश किया
‘द कश्मीर फाइल्स’ (#Thekashmirfiles) को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम बघेल (CM Baghel) ने फिर से वही दोहराया कि इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और करने वाले केवल भाजपा (BJP) और उनके समर्थित लोग हैं, जबकि यह फिल्म आधा—अधूरा सच है। सीएम बघेल ने पीएम मोदी (#PMMODI) की तारीफ पर कहा कि उन्हें फिल्म का अधूरा सच सामने लाना चाहिए।
आर्थिक मोर्चे पर नाकाम
अर्थव्यवस्था के सवाल पर सीएम बघेल (@CMBhupeshBaghel) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम सामने आने के तुरंत बाद ही देश में पेट्रोल—डीजल के दामों में वृद्धि शुरु हो गई है। देश के उपक्रमों को सरकार पहले ही बेच रही है। कुल मिलाकर मोदी सरकार अर्थव्यवस्था नहीं संभाल पा रही है।
राजगीत भी गाए
सीएम बघेल की तैराकी, उनके खेल के जज्बे की बात कहते हुए प्रोग्राम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल की गायकी की भी तारीफ हुई। एंकर के कहने पर सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ को गाकर भी सुनाया।
LIVE: ABP News के साथ खास बातचीत https://t.co/iQiKyWRvGV
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2022