रूस-यूक्रेन ( rus – ukraine war)जंग का आज 31वां दिन है। इस बीच रूसी सेना ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन( ukraine) में उसके स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन( military operation) का पहला फेज खत्म हो चुका है। रूसी सैनिक अब यहां के पूर्वी डोनबास इलाके की आजादी पर फोकस करेंगे, जहां रूस ( Rus)समर्थित अलगाववादी 8 साल से लड़ रहे हैं।
Read more : Russia – Ukraine War : रूस-NATO के बीच जंग की बड़ी तैयारी, यूरोप में तैनात किए जाएंगे 2 लाख सैनिक
रूसी सेना के जनरल स्टाफ के सीनियर रिप्रेजेंटिटिव सर्गेई रुडस्कोई ने कहा कि रूसी यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस की वॉर कैपिसिटी में काफी कमी आई है। इस वजह से हम अपने मुख्य लक्ष्य डोनबास की आजादी पर फोकस कर सकते हैं।
तेज हमले के बाद रूस अब सीमित टारगेट( target) की ओर स्विच ( switch)
शुक्रवार को किए गए ऐलान से इस बात का संकेत मिलता है कि जंग के पहले महीने में ही तेज हमले के बाद रूस अब सीमित टारगेट की ओर स्विच कर सकता है। रूस जंग की शुरूआत में ही डोनबास के डोनेट्स्क और लुहान्स्क इलाके को स्वतंत्र देश की मान्यता दे चुका है।
2,800 लोगों को निकालकर जपोरिज्जिया पहुंचाया गया
यूक्रेन की डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मंत्री इरिना( irina) वीरेश्चुक के मुताबिक, मारियुपोल से कार के जरिए 2,800 लोगों को निकालकर जपोरिज्जिया पहुंचाया गया है। वहीं, 4,000 मारियुपोल लोगों को बसों( bus) के जरिए निकाला गया। वहीं, 531 लोगों को मेलिटोपोल से जपोरिज्जिया ले जाया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि जंग के दौरान आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए अस्थायी घर का निर्माण करेगा।