ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (International Tennis Federation) एवं आल इंडिया टेनिस अस्सो (All India Tennis Asso) के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ (Chhattisgarh State Tennis Association) द्वारा बी एस पी टेनिस काम्प्लेक्स सिविक सेंटर सेक्टर 6 भिलाई में आई टी एफ़ जूनियर वर्ल्ड टूर जे 5 का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के आई टी एफ़ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार व्हाइट बेज रेफ़री है। CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (CGOA General Secretary Gurcharan Singh Hora) टूर्नामेंट डायरेक्टर है। वहीँ टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।
विजेताओ को पुरस्कृत श्री स्वामीनाथन अध्यक्ष दुर्ग ओलंपिकसंघ एवम टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ,सहसचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के पांचवे दिन के परिणाम इस प्रकार है।
मेन ड्रा के अंतिम दिन के परिणाम इस प्रकार है
बॉयज सिंगल्स फाइनल
आकर्ष गोयनकर ने आधृत अवल को 6-3,6-4 से हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
गर्ल्स सिंगल्स फाइनल
सायना देशपांडे (यूएस)4 ने सोहनी मोहंती को 6-0,3-0(रिटायर्ड) ,हराकर फाइनल में विजेता बानी