कहा जाता है कि ‘पानी में रहना है, तो मगरमच्छ से काहे का बैर’। पर मगरमच्छ (Crocodile) को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। उसे जो करना है, वह कर ही लेता है। आमतौर पर उसे पानी का जल्लाद कहा जाता है। यह वास्तविकता है कि पानी (Under Water) के भीतर उसकी क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। सख्त शरीर वाला यह मगरमच्छ (Crocodile), ताकत के मामले में भी अपनी अलग पहचान रखता है, तो उसके मजबूत जबड़े से आजाद हो पाना किसी के बस की बात नहीं होती।
हर कोई जानता है कि अपने शिकार को मगरमच्छ (Crocodile) मजबूत जबड़ों से तब तक पकड़कर रखता है जब तक उसके गले की हड्डी न तोड़ डाले। इसके बाद वह उसे जिंदा ही निगल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो (Video) इन दिनों वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक मगरमच्छ (Crocodile) पानी पीने आए एक तेंदुए (Leopard) पर कैसा झपट्टा मारता है और उसे अपने साथ पानी के भीतर ले जाता है, इस वीडियो में देखा जा सकता है (See in this Video)।
View this post on Instagram
चौकन्ना था, फिर भी…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ को प्यास (Thirsty Leopard ) लगी थी। इसलिए वह नदी के किनारे पानी पीने आया था। वह नदी के किनारे खड़ा होकर पानी पीता रहता है। इस दौरान वह चौकन्ना (Alert) भी होता है और नदी में नजरें गड़ाए रखता है। इसके बाद भी मगरमच्छ (Crocodile) धीरे-धीरे उसके पास आ जाता है। फिर अचानक से मगरमच्छ (Crocodile) अपना मजबूत जबड़ा निकालकर सीधे निशाने पर हमला करता है और पहली ही बार में इतनी तेजी से तेंदुए (Leopard) का गला पकड़ता है कि वो कुछ नहीं कर पाता।