आज वक्त ऐसा आ चुका है, जब बड़ी तादाद में लोग चारपहिया वाहन की सवारी कर रहे हैं। भारत में हर दिन हजारों की तादाद में कार, एसयूवी, एमपीवी, हैचबैक और सेडान कारें बिक रही हैं। दो पहिया वाहनों की तर्ज पर अब चार पहिया वाहनों की खरीदी हो रही है, तो कार निर्माता कंपनियां भी हर तरह की सुविधाएं अपनी कारों को बेचने के लिए प्रदान कर रही हैं।
देश में कारों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। आमतौर पर बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान चली जाती है। इसके पीछे वजह कारों की सेफ्टी फीचर्स होती हैं, जिस पर छोटी कंपनियां ध्यान नहीं देती। उन्हें केवल कार बनाने और उसके बेचकर मुनाफा कमाने की जल्दबाजी होती है।
जो सेफ्टी को देते हैं प्राथमिकता
वहीं दूसरी तरफ चारपहिया खरीदने वाले भी कम कीमत में कार खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। महंगी कारों और उसकी सेफ्टी फीचर को लोग नजरअंदाज कर जाते हैं। देश में इनकी तादाद ज्यादा है, जबकि एक वर्ग ऐसा भी है जो यह मानता है कि कार खरीदने के साथ सेफ्टी फीचर भी पर्याप्त होना चाहिए। इस मामले में ऐसे लोग पैसों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।
दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट
यहां पर एक वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे महिन्द्रा कंपनी के चेयरमेन आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक एसयूवी रोड क्रास कर रही बस से सीधे जाकर टकरा जाती है, जिसमें एसयूवी का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है, पर चालक को किसी तरह का नुकसान नहीं होता। सबसे बड़ी बात उसकी जान बच जाती है।
Mahindra XUV700 crashes into TamilNadu transport bus. Thanks to the 5 ⭐️ build quality which kept the passengers safe without damaging the passenger cabin.
You've done a great job with the #XUV700 @anandmahindra @MahindraXUV700 pic.twitter.com/byCe6O8bWc
— MotoWagon (@motowagon360) March 22, 2022
यह एक ऐसा खतरनाक एक्सीडेंट था, जिसमें दूसरी कोई और कार टकराई होती, तो भीतर बैठे लोगों की जान बच पाना असंभव था, लेकिन इस दुर्घटना में कार के भीतर बैठे व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचता।