ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब महिला IPL को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) (BCCI) के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बताया कि 2023 में महिला IPL का पहला सीजन खेला जा सकता है। पहले साल 5 से 6 टीमें लीग का हिस्सा हो सकती हैं। गांगुली ने IPL गवर्निंग काउंसिल (governing council) की मीटिंग के बाद कहा कि महिला IPL को सबसे पहले BCCI की सालाना आम बैठक (AGM) में स्वीकृति दिलानी होगी । इसके बाद आगे की कार्रवाही होगी।
पुरुष IPL की सभी मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला IPL में टीम खरीदने का पहला मौका दिया जाएगा।
इस साल विमेंस टी-20 चैलेंज
बहरहाल इस साल विमेंस टी-20 चैलेंज का आयोजन होगा। तीन महिला टीमों की भागीदारी वाला यह टूर्नामेंट पुरुष IPL के बीच में होता है। पिछले साल (2021) में इसका आयोजन नहीं हो सका है।