आईएमए जगदलपुर की नई कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण समारोह सम्पन।
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जगदलपुर की नई कार्यकारिणी का शनिवार शाम को होटल अविनाश इंटरनेशनल मे शपथ ग्रहण समारोह सम्पन हुआ, इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ के.एल. आजाद और सचिव डॉक्टर श्रेयांश वर्धन जैन समेत चिकित्सकों ने जिम्मेदारी का निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली।
आईएमए जगदलपुर के संरक्षक डॉक्टर जे.डी. दुल्हानी एवं डॉ हेमंत कुमार बनाये गए, डॉ जे.डी. दुल्हानी ने नव चयनित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई, कार्यक्रम की शुरुवात शांति-पाठ से हुई, डॉक्टर जॉन मशीह एवं डॉक्टर खिलेश्वर सिंह उपाध्यक्ष बनाये गए, टी.सी. आडवाणी कोषाध्यक्ष, डॉक्टर एस. बंसल, डॉ ज्योति लागु एवं डॉ एम. मेश्राम सहसचिव बनाए गए।
आईएमए सदस्य के रूप मे डॉ आर.बी.पी. गुप्ता, डॉ के विनय कुमार, डॉ एल.एल. ठाकुर, डॉ सरिता थॉमस बनाये गए सभी पदाधिकारी व सदस्यों को शपथ दिलाई गई, नये सदस्य के रूप मे डॉ छाया शोरी, डॉ मनी किरण, डॉ नेहा चंद्राकर, डॉ बिथिका, डॉ कस्तूरी, डॉ महेश, डॉ अभिजीत चिखलीकर, डॉ राज, डॉ कुलदीप, डॉ ममता बंशल, डॉ महेश, डॉ रवि चंद्रा, डॉ सेतु उपस्थित थे।
सलाहकार बोर्ड मे डॉ. सोमेश पांडेय, डॉ. एम.ए.एच. रिज़वी, डॉ. एस.एन. अग्रवाल एवं डॉ. पी.एन. कोठारी बनाये गए, अध्यक्ष डॉ के.एल. आजाद ने कहा भारतीय चिकित्सक संघ भारत के आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों का स्वैच्छिक संगठन है, यह संघ चिकित्सकों के हित के साथ-साथ संपूर्ण समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखता है।
इसकी स्थापना 1928 में हुई थी और उस समय इसका नाम अखिल भारतीय चिकित्सा संघ था, जिसे 1930 में बदलकर भारतीय चिकित्सा संघ कर दिया गया, भारतीय चिकित्सा संघ विश्व चिकित्सा संघ का एक संस्थापक सदस्य है, डॉ आजाद ने कहा समाज में चिकित्सकों की बहुत महत्ता है, सर -कार द्वारा चलाए जा रहे चिकित्सा कार्यक्रमों में निजी चिकि-त्सकों की भागीदारी उसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार ने अपने कार्यकाल की उपल-ब्धियां बताई, इसके साथ ही उन्होंने एसोसिएशन की एकजुट होने पर जोर दिया केयर हॉस्पिटल विशाखापट्नम से आये डॉ रविशंकर किनजारापू एवं डॉ एम. श्रीनिवास ने सम्बोधित किया, डॉ रविशंकर ने कहा नई तकनीक के द्वारा उदर रोगों के बेहतर इलाज के बारे मे जानकारी साझा की।
डॉ एम. श्रीनिवास ने कहा क्रिटिकल केयर की विश्वस्तरीय चिकित्सा पद्धति के बारे में अपनी जानकारी दी, सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए, कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रेयांश वर्धन जैन ने किया, शपथ ग्रहण समारोह में डॉक्टर शिम्बा राव, डॉ दिव्या, जन सेवक संग्राम सिंह राणा सहित डॉक्टर उपस्थित थे।