आसना चौक में एक युवक को लिफ्ट देना बाइक सवार को पढ़ा महंगा, जानिए पूरी खबर।
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना चौक में एक युवक को लिफ्ट देना बाइक सवार को महंगा साबित हो गया, जिसके बाद युवक बाइक सवार को धक्का मार उसकी बाइक व फोन को लेकर फरार हो गए, वही मामले की शिकायत होते ही पुलिस ने भी त्वरित कार्य-वाही करते हुए।
आरोपी को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की, और आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया, मामले के बारें में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि छोटे देवड़ा निवासी मुन्ना यादव 37 वर्ष अपनी बाइक डीलक्स सीजी 17 केएस 2701 को लेकर 23 मार्च की दोपहर 1 बजे के लगभग जगदलपुर से अपने घर जा रहा था, कि आसना चौक में खड़े विप्लव दत्ता 34 वर्ष ने उसे हाथ दिखाते हुए उसे आगे तक छोड़ने की बात कहते हुए लिफ्ट लेकर बाइक में सवार हो गया।
जैसे ही युवक मेटावाड़ा पुल के पास पहुँचे की मुन्ना यादव के फोन आने पर अपनी बाइक रोककर जैसे ही बात करने के लिए बाइक से उतरा की आरोपी विप्लव दत्ता ने उसे धक्का मरते हुए बाइक के साथ ही मोबाइल छीनकर फरार हो गया, प्राथी मुन्ना यादव मामले की रिपोर्ट 24 मार्च को कोतवाली थाना में किया,जिसके बाद एक टीम बनाया गया, जिसमें सब इंस्पेक्टर पीयूष बघेल, प्रधान आरक्षक चोआदास गेंदले के साथ प्रधान आरक्षक बबलू ठाकुर को आरोपी की पतातलाश के लिए भेजा गया।
वही लूट किये गए मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई, जहां पुलिस ने कुछ घंटों के अंतराल में ही आरोपी विप्लव दत्ता को भानपुरी के ग्राम नदपुरा से गिरफ्तार किया गया, वही आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्याया-लय में पेश किया गया।