लोहण्डीगुड़ा सर्व आदिवासी समाज प्रमुख ने पदाधिकारियों का लिया बैठक, 31 मार्च 1961 गोली कांड में शहीदों का याद में, 31मार्च को शहादत दिवस मनाने की तैयारी को लेकर बनाई रणनीति।
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के सर्व आदिवासी समाज प्रमुख के साथ उसरीबेड़ा स्कूल मैदान में हुई बैठक, आगामी वार्षिक कार्य योजना पर रणनीति समाज की रीति नीति संघटन की मजबुती एवं विस्तार पर चर्चाएं, 31मार्च 1961 लोहंडीगुडा़ गोलीकांड में शहीद क्रांतिकारी का शहादत दिवस आगामी 31मार्च को विशाल कार्यक्रम व रैली निकाली जाएगी।
व शहीद स्मारक को भव्य बनाकर संर-क्षित करने पर निर्णय एवं अगले वर्ष से शहीद हुए गांवों में तिथिवार क्रमबद्ध रूप से शहादत दिवस मनाने का निर्णय, 31मार्च को शहीद परिवारों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा एवं सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्रक व शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार-स्वरोजगार को सृजित करने तथा विशेष सामाजिक कार्यों पर चर्चा,आमंत्रित अन्य बिन्दुओं, मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा।
इस दौरान समाज प्रमुख लोहण्डीगुड़ा ब्लाक अध्यक्ष हिड़मो मण्डावी, कमल नाग, भरत कश्यप, महेंद्र मण्डावी, डमरू म-ण्डावी, चंद्र मंडावी, वनमाली बघेल, अनिल बघेल, मृत्युंजय कश्यप, पुष्पेंद्र कुमार, जानकी नाग, भुवनेश्वर कराटी, दयाराम मौर्य आदि उपस्थित थे।