इंदौर। आज से 11 साल पहले दर्ज एक मारपीट के मामले में इंदौर के विशेष न्यायालय (Special Court Indore) ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) को मारपीट के मामले में कोर्ट ने एक साल की सजा सुना दी है। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के साथ उज्जैन से पूर्व सांसद रहे प्रेमचंद्र गुड्डू (Ex. MP Prem Chand Guddu) सहित 5 लोगों को 1 साल की सजा, 5 हजार का अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
दरअसल, मारपीट का यह मसला उज्जैन (Ujjain) का था, जिसमें आरोपी कांग्रेस नेताओं (Congress Leader’s) को बनाया गया था। इस मामले की सुनवाई इंदौर के विशेष न्यायालय में चल रही थी। कोर्ट ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) , पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू सहित 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है, इसके साथ ही 3 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। दोषियों को 1 साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
11 साल पहले की बात
उज्जैन (Ujjain) का यह मामला 17 जुलाई 2011 का है, घटना के समय दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) सहित कांग्रेस नेता बीजेपी नेताओं (BJP Leader’s) ने काले झंडे दिखा रहे थे और तभी विरोध के दौरान मामला मारपीट तक पहुंच गया था। इसी मामले में भाजपा नेताओं की शिकायत पर ही दिग्विजय सिंह, प्रेमचंद गुड्डू, विधायक महेश परमार सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज किया गया था।
दरअसल, यह मामला 17 जुलाई 2011 का है, जब दिग्विजय सिंह उज्जैन में एक निजी होटल के उद्घाटन समारोह में आए थे। यहां सिंह के काफिले को भाजयुमो कार्यकर्ता काले झंडे दिखा रहे थे। इसी दौरान दिग्विजय सिंह के समर्थकों और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी।
दिग्गी राजा के खिलाफ भी शिकायत
मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने कांग्रेस के 4 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिनमें मुकेश भाटी, जयसिंह दरबार, अनंत नारायण मीणा और असलम लाला पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी। इस मामले में बाद में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और तत्कालीन सांसद प्रेमचंद गुड्डू पर भी मामला दर्ज किया गया था। इन दोनों नेताओं के खिलाफ मामला FIR दर्ज होने के बाद शासन की ओर से कोर्ट में अर्जी दायर करने के बाद किया गया था जिसमें दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), प्रेमचन्द्र गूड्डू, हेमंत चौहान और दिलीप चौधरी को भी आरोपी बताया गया था।