रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार (Bhupesh Government in Chhattisgarh) को तीन साल पूरे हो चुके हैं। तो देश में विधानसभा चुनावों का दौर शुरु हो चुका है। हाल ही पांच राज्यों का चुनाव संपन्न हुआ है, जिसके परिणाम सामने आ चुके हैं, तो वहीं अब एक बार फिर तीन और राज्यों में चुनाव होने को है, जिसके लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा भी हो जाएगी।
इसके बाद आने वाला साल यानी 2023 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अलावा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के लिए चुनावी साल होगा। हाल ही में सपन्न हुए चुनावों में कांग्रेस (Congress) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते पार्टी आलाकमान ने विभिन्न राज्यों में शीर्ष नेतृत्व में परिवर्तन का संकेत दे दिया है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भूपेश कैबिनेट (Bhupesh Cabinet) में परिवर्तन की बात को हवा मिल रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के मंत्रिमंडल में 5 नए चेहरों को जगह मिल सकती है। ऐसे में पांच मंत्रियों की छुट्टी भी तय है। हालांकि पार्टी स्तर पर अधिकारित रूप से किसी ने भी इस बात की पुष्टि अब तक नहीं की है।
स्कान बिखेरते हुए कहा
आज इस मामले को लेकर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से सीधे संवाद किया गया और पूछा गया कि मंत्रिमंडल (Cabinet) में फेरबदल को लेकर चर्चा हो रही है, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने मंद मुस्कान बिखेरते हुए कहा कि लोग कयास लगाते रहते हैं।
सीएम बघेल ने अपने इस बयान के साथ ही चर्चाओं पर विराम तो लगा दिया है, लेकिन यह भी सही है कि अंतिम आदेश पार्टी आलाकमान ही करेंगे और कब परिवर्तन का आदेश आ जाएगा, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।