Chhattisgahr News : राज्य शासन के वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू (Senior Minister Tamradhwaj Sahu)को खैरागढ़ उपचुनाव (Khairagarh by-election)की कमान सौंपी गयी है। ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu)कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति(Congress election campaign committee) के संयोजक बनाये गए हैं। इस समिति में राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ खैरागढ़ (Khairagarh)के प्रमुख कांग्रेस नेताओं को स्थान दिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu)को चुनाव अभियान समिति की महती जिम्मेदारी देकर उन पर बड़ा भरोसा जताया है। उनके अनुभव और रणनैतिक कौशल और लोकप्रियता का लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। ताम्रध्वज को कमान मिलने से साहू समाज में भी हर्ष का माहौल है। साहू समाज के अनुभवी लोग और युवाओं का मानना है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव अभियान समिति (Congress party election campaign committee)जैसी महत्वपूर्ण कमेटी का संयोजक समाज के वरिष्ठ नेता को बना के समाज के प्रति बड़ा विश्वास जताया है ।
ताम्रध्वज साहू चार बार विधानसभा और लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके है। अनेको बार मंत्री रह चुके है। वे कांग्रेस के वर्किग कमेटी के भी सदस्य रह चुके है। उन्होंने एआईसीसी के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभाग का दायित्व भी बड़ी कुशलता पूर्वक निभाया था। उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी खैरागढ़ का चुनाव प्रचंड मतों से जीतेगी।