हर साल पुरे विश्व में 27 मार्च यानी आज के दिन ‘विश्व रंगमंच दिवस’ (World Theatre Day) यह दिन मनाया जाता है। रंगमंच एक ऐसा माध्यम है जहां से हम अपनी बात कई हजारों लाखों लोगों तक पहुंचा सकते है। रंगमंच मनोरंजन( entertainment) का सबसे पुराना माध्यम है।
बॉलीवुड में कई नामी चेहरे थिएटर की ही देन है। आज ‘विश्व रंगमंच दिवस’ (World Theatre Day) दिवस के अवसर पर आइए जानते है इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण( important information ) जानकारी
विश्व रंगमंच दिवस का उद्देश्य( aim )
‘विश्व रंगमंच दिवस’ मनाने के कई महत्वपूर्ण उद्देश्य( main aim) है, पूरी दुनिया के समाज और लोगों को रंगमंच की संस्कृति के विषय में बताना, रंगमंच के विचारों के महत्व को समझाना, रंगमंच संस्कृति के प्रति लोगों में दिलचस्पी( interest) पैदा करना
दुनिया भर( all over world) में रंगमंच को बढ़ावा देने
इसके अलावा विश्व रंगमंच दिवस मनाने कुछ अन्य उद्देश्य ये है, जैसे कि, दुनिया भर में रंगमंच को बढ़ावा देने, लोगों को रंगमंच की जरूरतों और इम्पोर्टेंस( imports) से अवगत कराना, रंगमंच का आनंद उठाया और इस रंगमंच के आनंद को दूसरों के साथ शेयर करना, इन सभी उद्देश्यों( aim)के लिए करने के लिए यह दिन पुरे विश्वभर में मनाया जाता है।
भारत में रंगमंच का इतिहास( history)
भारत की पहली नाट्यशाला अंबिकापुर जिले के रामगढ़ पहाड़ पर स्थित है, जिसका निर्माण कवि कालिदास जी ने ही किया था। आपको बता दें कि भारत में रंगमंच का इतिहास आज का नहीं बल्कि सहस्त्रों साल पुराना है।
आप इसके प्राचीनता को कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि, पुराणों में भी रंगमंच का उल्लेख यम, यामी और उर्वशी के रूप में देखने को मिलता है।