तमिलनाडु (Tamilnadu) के वेल्लूर (Vallore) से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एस्बेस्टस की छत वाले एक घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में आग लगने से एक शख्स और उनकी बेटी की मौत हो गई है। घर में स्कूटर के जलने की वजह से इन दोनों का दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि 49 साल के एम दुरईवर्मा (Duraiverma) एक फोटो स्टूडियो चलाते हैं और इन्होंने कुछ दिन पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा (Bought Electric Scooter ) था। उन्होंने अपने घर के एक पुराने सॉकेट में स्कूटर को चार्ज पर लगाया और सोने चले गए। इसके चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) हुआ और आग लगने के बाद पूरे घर में धुआं भर गया।
बेटी ने भी दम तोड़ा
इस घटना में दुरईवर्मा की बेटी मोहना प्रीति (Mohna Priti) की भी मौत हो गई है जो आठवीं क्लास में पढ़ती थी। पुलिस का कहना है कि शायद वो सॉकेट पुराना था जिसके कम वोल्टेज की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) चार्ज नहीं हो पाया और शॉर्ट सर्किट हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 1 बजे उन्हें जलता हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) दिखा जिसकी वजह से पूरे घर में धुआं भर गया था। उन्होंने पुलिस और दुरईवर्मा की बहन को इसकी जानकारी दी जो कुछ ही दूरी पर रहती हैं। हालांकि स्थानीय धधकती आग ज्यादा होने की वजह से इसे बुझा नहीं पाए।
सड़क पर धधक उठी आग
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Pro Electric Scooter) भारत में तेजी से ग्राहकों को पसंद आ रहा है, इसकी बिक्री के आंकड़े ये बात बताते हैं। लेकिन पुणे रजिस्टर्ड एक Ola S1 प्रो में आग लग गई। सड़क के बगल में खड़ा ये स्कूटर देखते ही देखते धू धू कर जलने लगता है। इस खबर में दिख रहे वीडियो में Ola S1 Pro से पहले धुआं निकलना शुरू होता है और फिर छोटे से धमाके के साथ इसमें भयानक आग लग जाती है।
Oh No!
Looks like #OLA pic.twitter.com/QZlYkvMbMh
— Vinkesh Gulati 🇮🇳 (@VinkeshGulati) March 26, 2022
सुरक्षा पर सवाल
एक तरफ पेट्रोल—डीजल (Petrol-Diesel) के विकल्प के तौर पर पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की ओर नजरें टिकाई हुई है, बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) सड़कों पर दौड़ने भी लगे हैं और बुकिंग भी तेजी से हो रही है। लेकिन अब इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है।