कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस|(Los Angeles)के डॉल्बी थिएटर(theater ) में ऑस्कर अवार्ड इवेंट (2022) चल रहा है। कोडा ने बेस्ट फिल्म की केटेगरी में अवार्ड अपने नाम किया है। विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस|(best actress) का खिताब जैसिका चैस्टेन ने जीता है। लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 28 मार्च यानी आज (भाषा) मशहूर लेखक(famous writer ) हारुकी मुराकामी की लघु कथा पर आधारित निर्देशक यूसुके हमागुची की जापानी भाषा की फिल्म ‘ड्राइव माय कार’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
read more : Bollywood News : धमाके के साथ हुई राजामौली की RRR की शुरुआत, पहले ही दिन बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड
हमागुची ने पुरस्कार मिलने पर कहा, ‘‘ मैं यहां पहुंचे सभी अभिनेताओं को धन्यवाद |(thanks )करना चाहता हूं और जो यहां नहीं पहुंच पाए उनका भी धन्यवाद करता हूं।’’
क्या है फिल्म की कहानी (film story )
फिल्म (film story )की कहानी एक प्रसिद्ध मंच अभिनेता(actor ) एवं निर्देशक युसुके काफुकु (निशिजिमा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें अपनी पत्नी की आकस्मिक मृत्यु|(natural death ) के दो साल बाद हिरोशिमा |(hiroshima )में एक थिएटर फेस्टिवल में आंतोन चेखव के नाटक ‘अंकल वान्या’ के निर्देशन का प्रस्ताव मिलता है। वहां, उनकी मुलाकात एक युवती मिसाकी वतारी (मिउरा) से होती हैं और उनकी जिंदगी में कई बदलाव|(life ) आते हैं।
सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार( prize )
‘ड्राइव माय कार’|(drive my car ), 1985 में आई अकीरा कुरोसावा की ‘रैन’ (1985) के बाद सबसे अधिक श्रेणी में नामांकित दूसरी जापानी फिल्म है।
फिल्म को इससे पहले ‘गोल्डन ग्लोब’ और ‘बाफ्टा’ पुरस्कार में भी सम्मानित|(prize ) किया गया था।
‘ड्राइव माय कार’ का 2021 ‘कान्स फिल्म महोत्सव’ में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, जहां इसने सर्वश्रेष्ठ पटकथा|(best prize ) का पुरस्कार जीता था। फिल्म को ‘मूबी इंडिया’ पर देखा जा सकता है।