33 दिन से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। इसी बीच यूक्रेनी मिलिट्री(ukraine military ) ने दावा किया है कि 18 दिन बाद रशियन सेना राजधानी कीव से पीछे हट रही है। रूसी सेना ने 10 मार्च को कीव को तीन ओर से घेर लिया था।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ( ukraine president)वोल्दोमीर जेलेंस्की ने रूस के पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू( imterview) में कहा कि हम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तों के तहत समझौता नहीं करेंगे। हालांकि, हम शांति वार्ता को लेकर न्यूट्रल नीति अपना रहे हैं।
दोनों देशों के बीच सहमति(agreement between the two countries)
रूस-यूक्रेन के बीच अब तक 28 फरवरी, 1 मार्च और 7 मार्च को शांति वार्ता हो चुकी है, लेकिन सुलह की राह नहीं निकल सकी है। सोमवार( monday) की मीटिंग से पहले तुर्की के राष्ट्रपति( president) तैयपे अर्दोगन ने कहा है कि 6 प्वाइंट( point) में से 4 पर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है, जिसमें यूक्रेन ( ukraine)के NATO में शामिल नहीं होने की शर्त भी शामिल है।
यूक्रेन को दो भागों में बांटना ( divided two parts)
यूक्रेन डिफेंस इंटेलिजेंस विभाग के प्रमुख किरिलो बुडानेव ने दावा किया है कि पुतिन यूक्रेन को दो भागों में बांटना चाहता है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ और साउथ कोरिया ( south korea)के तर्ज पर पुतिन ईस्टर्न( eastern) और वेस्टर्न( western) यूक्रेन बनाना चाहता है। बुडानेव ने कहा कि रूस अपने बॉर्डर से लेकर क्रीमिया तक लैंड कॉरिडोर बनाने की कोशिश में भी जुटा है।