एप्पल और सैमसंग(samsung ) जैसे फोन को चकमा देबे प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन|(premium android brand ) ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वो अपना नया स्मार्टफोन, OnePlus 10 Pro आज लॉन्च होने जा रहा है। आइए इस स्मार्टफोन के Price और specification पर डालते है नजर
READ MORE : TECHNOLOGY : भारत में इस दिन लॉन्च होने वाला है Realme C31, जाने इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में
बात अगर वनप्लस डिस्प्ले (OnePlus 10 Pro Display) की
OnePlus 10 Pro में आपको 6.7-इंच का एलटीपीओ (LTPO) 2.9 एमोलेड (AMOLED) पैनल, 2K का रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. ये स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस (Gorilla Glass Victus) प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है और ये 92.7% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है।
धमाकेदार बैटरी के साथ लांच ( Battery)
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1) SoC पर काम करने वाला OnePlus 10 Pro 12GB तक के RAM और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी, 80W का SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट(charging support ) और 50W का AirVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (wireless fast charging )मिलेगा।
बात अगर कीमत की ( Price)
एक टिप्स्टर की मानें, तो OnePlus 10 Pro के बेस वेरिएंट(base variant ) को करीब 66,999 रुपये ($878) में खरीदा जा सकता है और OnePlus 10 Pro के टॉप वेरिएंट(varaiant ) को लगभग 71,999 रुपये ($944) में खरीदा जा सकेगा।