ग्रामीण डाक विभाग के कर्मचारी अपने 29 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर है,
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले
बता दे कि हड़ताल के दूसरे दिन आज परलकोट उपसंभाग के ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने रैली निकालकर अपने मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की, ग्रामीण डाकपालों की मुख्य मांगो में कमलेशचंद्र कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने, ग्रामीण डाक सेवको का नियमितीकरण करना , पुरानी पेंशन को लागू करना और अंग्रेजों के शासनकाल से चले आ रहे रूल 3 ( ए ) को हटाकर आठ घंटे का कार्य समय लागू करना हैं ,आदि शामिल है।
वही ग्रामीण डाक कर्मचारियों के दो दिवसीय हड़ताल से डाक विभाग के कार्यों में खासा प्रभाव पड़ा हैं, जिसके कारण आम जन को पोस्ट ऑफिस में अपना पैसे को लेनदेन,बीमा आदि सम्बन्धी कार्यो के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
वही इस दो दिवसीय हड़ताल में पखांजुर कापसी और बांदे उपडाकघर के अंतर्गत आने वाले सभी शाखा डाकघरों के डाकपालों सहित डाक वाहक सेवक भी इस दो दिवसीय हड़ताल पर उपस्थित रहे,साथ ही नियमित कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल में अपना समर्थन देते हुए अपनी मांगों को भी रखा।