रूस और यूक्रेन के बीच जंग 34वें दिन भी जारी है। रूसी सेना लगातार यूक्रेनी शहरों में मिसाइलें दाग रही है। रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। मारियुपोल शहर में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। ये शहर 90% खंडहर में तब्दील हो गया है।
मारियुपोल के मेयर ने कहा- हमले के बाद से अब तक लगभग 5,000 लोग मारे गए हैं। शहर में अब भी 1.6 लाख लोग फंसे हुए हैं।
यूक्रेन ने मंगलवार से रूस ( russia)के साथ शुरू हो रही वार्ता में सीजफायर का रास्ता खुलने की उम्मीद जताई है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि पुतिन( putin ( सुलह के मूड में नहीं हैं।यूक्रेन को ब्रिटेन स्टार स्ट्रीक सिस्टम ( system)देगा। रूस ने परमाणु हमले की धमकियां दी हैं, जिसके बाद ब्रिटेन ( britain) ये फैसला किया है।
यूक्रेन( ukraine) न्यूट्रल देश बनने को तैयार ( ready)
यूक्रेन के सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइर पर साइबर अटैक हुआ है।मंगलवार को शांति वार्ता से पहले राष्ट्रपति जेलेंसकी ने कहा कि यूक्रेन न्यूट्रल देश( ukraine) बनने को तैयार है।अमेरिका ने जर्मनी में 6 नेवी इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर जेट और 240 सैनिक तैनात किए हैं।
ब्रिटेन की तरफ से रूस को एक ऑफर( offer)
ब्रिटेन की तरफ से रूस को एक ऑफर ( offer)दिया गया है। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि अगर रूस जंग को खत्म करता है और यूक्रेन ( ukraine)से अपनी सेना को वापस बुलाता है