बलिया में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा का पर्चा आउट होने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ब्रजेश मिश्रा पर भी शिकंजा कस गया है।
डीआईओएस को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। पेपर लीक मामले की जांच में जुटी पुलिस ने डीआईओएस को हिरासत में भी ले लिया है। उनसे पूछताछ हो रही है। कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
पेपर आउट होने के बाद शासन ने बलिया, आजमगढ़ समेत 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी है। पेपर लीक होने की खबर मिलते ही शासन ने डीएम से इसकी रिपोर्ट तलब की। डीएम की रिपोर्ट पर सबसे पहले डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई। वाराणसी से एसटीएफ की टीम बलिया पहुंच गई है।
बलिया में लगातार दो दिन में दो विषयों का पेपर आउट होने से खलबली मच गई है। मंगलवार को हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा का पर्चा आउट हो गया था। वहीं बुधवार को इंटर अंग्रेजी का पेपर आउट हो गया। जिले के नगरा व भीमपुरा आदि इलाकों में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह से ही अंग्रेजी प्रश्न पत्रों की हल कापी बाजार में मिलने लगी थी। वहीं दोपहर 12 बजे तक सोशल मीडिया पर भी पेपर वायरल होने लगे।
संदेह के घेरे में नगरा इलाके के विद्यालय
पर्चा आउट होने के मामले में नगरा इलाके के कई विद्यालय संदेह के घेरे में आ गए हैं। बुधवार सुबह से ही डीएम और एसपी नगरा इलाके में चक्रमण करते रहे। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मंगलवार को भी इसी इलाके से संस्कृत का पर्चा आउट होने का संदेह है।
संस्कृत का पर्चा आउट होने के मामले में केस दर्ज
बलिया में मंगलवार को हाईस्कूल संस्कृत का पर्चा आउट हो गया था। इस मामले में देर रात पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस कुछ स्कूल प्रबंधकों, शिक्षकों व अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मंगलवार को सुबह की पाली में 10वीं के संस्कृत विषय का इम्तिहान था। परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही संस्कृत का पर्चा आउट हो गया। डीआईओएस ब्रजेश मिश्र की तहरीर पर मंगलवार देर रात उभांव थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी, परीक्षा अधिनियम 1988 की धारा 5 व 10 तथा सूचना प्रद्योगिकी (संशोधन) 2008 के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
सूत्रों के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नगरा इलाके में स्थिति एक स्कूल के प्रबंधक व शिक्षकों की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।