रायपुर। राजधानी में जहा सड़क हादसे|(road accident ) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे वहीं सिविल लाइन(civil line ) इलाके में चार पहिया वाहन चालक ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक घायल दंपति|(injured husband and wife ) ने पुलिस को बताया कि दोनों घर से पंडरी जा रहे थे। पंडरी तराई रोड मे पार्षद प्रजापति के घर के पास न्यू शांति नगर मे पहुंचे थे तभी विपरित दिशा से आ रही वाहन चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक|(careless ) वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट(accident ) कर दिया। जिससे पति और पत्नी के हाथ-पैर और सिर में चोटें आई है। बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है। दम्पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चार पहिया वाहन चालक(driver ) के खिलाफ केस दर्ज किया है।
READ MORE : CG सड़क हादसा : तेज़ रफ़्तार हाइवा और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
पिछले ६महिने में सड़क दुर्घटना|(road accident ) मेंं 2773 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़(chattisgarh ) के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल(injured ) हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
टाटीबंध चौक में सड़क हादसा(road accident )
टाटीबंध चौक में सड़क हादसा हुआ है। जहा तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दी. हादसे की जानकारी देते हुए ड्राईवर ने पुलिस को बताया कि वे अपने डायरेक्टर(director ) महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सर को लेकर कुम्हारी से धनेली जा रहा था। तभी पीछे से आ रही ट्रेलर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।