रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बड़ी घोषणा की है. प्रदेश की महिलाओं को वीरांगना अवंतीबाई लोधी (Veerangana Avantibai Lodhi) के नाम से नारी सशक्तिकरण सम्मान (women empowerment award) मिलेगी। इसकी घोषणा सीएम बघेल ने की है. दरअसल, बेमेतरा जिले में आयोजित बलिदान दिवस के अवसर पर आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘वीरांगना अवंति बाई लोधी’ जी के नाम से नारी सशक्तिकरण सम्मान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्रति वर्ष राज्य स्थापना दिवस (state foundation day) के अवसर पर 1 नवंबर को दिया जाएगा।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, साहस और शौर्य की प्रतिमूर्ति वीरांगना अवंति बाई लोधी जी के नाम से अब प्रतिवर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को “नारी सशक्तिकरण सम्मान” दिया जाएगा। नई पीढ़ी वीरांगना अवंती बाई लोधी की जीवन गाथाओं से प्रेरणा ले और दृढ़ संकल्पित हो न्याय की लड़ाई लड़े।