छत्तीसगढ़ ( chattisgarh) के लोग गर्मी से हलाकान हैं। उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म और शुष्क हवा के कारण अधिकतम तापमान ( increase temperature) बढ़ोतरी हो रही है और गर्मी में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञानियों( weather scientist) का कहना है कि अभी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा। एक्यूवेदर के अनुसार मंगलवार( tuesday) को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस( celsius) पहुंच गया।
Read more : CG Weather News : प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से आ रही गरम और शुष्क हवा, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी चरम पर होगी। अभी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा। इन दिनों रायपुर ( raipur)का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है और पेन्ड्रा का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस( celsius ) अधिक दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों( weather) का कहना है कि अब लू के आसार बनने लगे हैं। लू से लोगों को बचना चाहिए।
उत्तर पश्चिम ( uttar paschim)से गर्म और शुष्क हवा
मौसम विज्ञानी( weather expert) एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवा आ रही है। इसके कारण ही अधिकतम तापमान ( high temperature)में वृद्धि हो रही है। न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
इलेक्ट्रानिक्स ( electronics) में एसी, कूलर की मांग बढ़ी
बढ़ रही गर्मी के चलते इन दिनों इलेक्ट्रानिक्स संस्थानों में एसी, कूलर की मांग बढ़ गई है। संस्थानों में भी उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम ( finance/)ा रही है। कंपनियों द्वारा भी बाजार में एसी व कूलर की नई-नई रेंज लाई गई है।