जगदलपुर डेस्क। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बस्तर संभाग के द्वारा आगामी 3 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री पेंशन पुरुष भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात दिए जाने पर गदगद है। इस हेतु जगदलपुर के बीआरसी भवन में संभाग भर के ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी
जिसमें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का पुरानी पेंशन बहाल करने के ऐतिहासिक निर्णय पर भव्य स्वागत एवं आभार प्रदर्शन करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। आगामी 3 अप्रैल को स्थानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में संभाग स्तरीय वृहद कार्यक्रम छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के नेतृत्व आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें बस्तर संभाग भर के शिक्षक शामिल होंगे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि पेंशन पुरुष भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन की सौगात दी है, इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पेंशन पुरुष भूपेश बघेल का लड्डुओं से तौलकर तथा गजमाला से भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से हेमेंद्र साहसी, प्रवीण श्रीवास्तव, स्वदेश शुक्ला, राजेश गुप्ता, ऋषि देव सिंह, संजय राठौर, रामेश्वर राव, मंगल राम मौर्य, बुधराम कश्यप, गोरखनाथ, संतोष जायसवाल, अनिल पांडे, अफजल अली, अमित पाल ,मन्ना राम नेताम ,देवानंद नाथ, मुकेश कुमार देवांगन, नीलम झा, इरशाद अंसारी, सैनी रविंद्र, रमा कर्मा, कोकिला ठाकुर, पुरुषोत्तम मौर्य ,शत्रुघ्न कश्यप, अब्दुल अलीम रिजवी, मोहम्मद ताहिर शेख, नीलमणि साहू, तुला दास मानिकपुरी, हेमंत मंडावी, मोडाराम कश्यप, भुनेश्वर नाग, अखिलेश राय, सुरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र राम सिंह ,शंकर चौधरी, चंद्रकांत सिंह ठाकुर, भूमिका निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।