कोरोना संक्रमण corona virus के मामलों में कमी के साथ ही देश भर में जनजीवन सामान्य होने लगा है। इस क्रम में अब सुप्रीम कोर्ट supreme court को भी खोलने का फैसला ले लिया गया है। सोमवार, 4 अप्रैल से कोर्ट में फिजिकल सुनवाई physical hearing की जाएगी। चीफ जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) ने बुधवार को बताया कि वकीलों के विशेष आग्रह पर सोमवार और शुक्रवार को उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिंक उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट supreme court बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह vikas singh ने चीफ जस्टिस chief justice के इस फैसले का स्वागत किया है।