रूस और यूक्रेन( ukraine) के बीच जंग 35वें दिन भी जारी है। रूसी सैनिक लगातार यूक्रेनी शहरों ( ukraini )में बमबारी कर रहे हैं, जिससे तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। इसी बीच मायकोलाइव में रूस ने रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर (head quater)की बिल्डिंग पर रॉकेट अटैक( rocket attack) किया है।
Read more : Russia – Ukraine War : मारियुपोल में चारों ओर बर्बादी का मंजर, अब तक 5000 लोगों की मौत
अमेरिकी अधिकारियों( america officers) का कहना है कि कीव के आसपास दिख रही रूसी सेना की मूवमेंट,( movement/) उसकी वापसी का नहीं, बल्कि रीडिप्लॉयमेंट यानी सैनिकों की नए सिरे से तैनाती का संकेत दे रही है।
74 हेलिकॉप्टर्स ( helicopter) तबाह किया
रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन के 123 एयरक्राफ्ट्स, 74 हेलिकॉप्टर्स को तबाह कर दिया है। इसके अलावा 309 मानव रहित विमान, 172 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट( multipal launch rocket) सिस्टम, 1568 स्पेशल मिलिट्री ऑटोमोटिव( military automotive) इक्विपमेंट्स( equipments) 721 फील्ड आर्टिलरी व मोर्टार्स, 1721 टैंक( tank) और अन्य बख्तरबंद वाहनों को भी तबाह किया है।
जल्द होने वाली है ममुलाकात ( meeting)
डिप्लोमैटिक( diplomatic) हल के लिए तुर्की में चल रही रूस-यूक्रेन डेलिगेशन की मीटिंग को रूसी डेलिगेशन( rusi deligation) ने इस मीटिंग को सकारात्मक( positive) बताया है। हालांकि, अभी भी दोनों पक्षों में सीजफायर पर सहमत नहीं बन पाई है। मीटिंग( meeting) के बाद रूसी डेलिगेशन के एक मेंबर ने दावा किया कि जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति( ukraini president) जेलेंस्की की तुर्की में मुलाकात हो सकती है।