गरियाबंद।जिले में महुआ तोड़ाई के समय मे भालू के द्वारा आमलोगों के उपर हमला की घटना बढ़ जाता है ,जिसमे पिछले दस दिनों में तीन व्यक्तियों पर जो महुआ बीनने गए थे उनके ऊपर हमाल किया जा चुका है ,जिसमे दो लोगो की स्थिती गम्भीर बनी हुई है। इसी तरह बुधवार सुबह फिर एक ब्यक्ति के ऊपर भालू ने हमला किया जिसमें इस व्यक्ति की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घुटकुनवापारा निवासी 55 वर्षीय दूज राम पिता फुलसिंग ध्रुव बुधवार सुबह ग्राम से दो किलोमीटर दूर मिठ्ठू कटेल के जंगल मे महुआ बीनने गया था उसी दौरान तीन भालू एक साथ दूजराम के ऊपर हमाल कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए। वही दूजराम के द्वारा चिल्लाने पर आसपास महुआ बिन रहे लोग उसके तरफ दौड़े जिससे तीनो भालू भाग निकले।लेकिन उक्त ब्यक्ति के कंधा को नोच डाले और सिर के हिस्सा को चमड़ी निकलते हुए पूरा खोल दिए ।घायल ब्यक्ति को आसपास के लोगो द्वारा गाँव से वेन वाहन मंगाकर गांव तक लेकर आए ,फिर संजीवनी के माध्यम स गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर आए और प्राथमिक उपचार कर रायपुर रिफर किया गया। वही वन विभाग द्वारा घायल के उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए 5 हजार रूपये की सहायत राशि दिया गया।