नारायणपुर 31 मार्च 2022 :- नारायणपुर जिले में आई.पी.एल क्रिकेट के माध्यम से पैसे लगाकर हार-जीत सट्टा की कारवाही हेतु नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सदा नन्द कुमार के द्वारा निर्देश प्राप्त हुए थे उक्त निर्देश के परिपालन में थाना क्षेत्र तथा आसपास क्षेत्र में लगातार पता तलाश की जा रही थी, 30 मार्च को बखरुपारा नारायणपुर रोहन तिवारी के मकान में पैसा लगाकर हार जीत का दाव सट्टा खेल रहे सटोरियो के सम्बन्ध में मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर थाना नारायणपुर से विशेष टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया गया था।
बखरूपारा नारायणपुर में रोहन तिवारी के घर में चल रहे आई पी एल सट्टा के आरोपी गण रोहन तिवारी पिता जीतेन्द्र तिवारी, गोपाल कोर्राम पिता नड़गू राम, विनय यादव पिता विजय यादव, हीरा लाल पात्र पिता केशव पात्र, गजेंद्र साहू पिता महेश राम साहू को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 13 नग एंड्राइड मोबाइल ,06 छोटा मोबाइल ,01 टी वी ,डी टी एच ,रिमोट ,06 चारजर ,हेडफोन 06,रजिस्टर 06,पेन 03,पावर बैंक 02,लैपटॉप ,की बोर्ड,माउस ,1 मोटर साइकिल ,रकम 3323 रूपये ,तथा 50 लाख के सट्टा को जप्त कर 4 ( क ) जुआ एक्ट की कारवाही की गई उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक टी एस नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर ,सब इंस्पेक्टर विकास देशमुख ,सहा. उप. निरि.नरेटी , प्रधान आर.सुजीत,आर. सुरेंद्र आर. सुरेंद्र,स.उ.नी. रूमंत देवांगन की भूमिका सराहनीय रही।