बागबाहरा : प्रदेशभर(statewide) में बुधवार(Wednesday) को प्रौढ़ शिक्षा आंकलन (adult education assessment)के लिए परीक्षा ली गई। प्रदेश के हर जिले में परीक्षा केंद्र (exam center)बनाए गए, लेकिन महासमुंद में बागबाहरा (Bagbahra in Mahasamund)के एक परीक्षा केंद्र में दोनों हाथों से विकलांग 36 साल की शांति ठाकुर(Shanti Thakur) ने पढ़ाई के लिए ऐसा जज्बा दिखाया कि जिसने भी देखा-सुना, तारीफ के बिना नहीं रह सका।
also read : RAIPUR NEWS : सुने मकान में चोरो ने बोला धावा, लाखों रुपय नकदी ले उड़े चोर
महासमुंद में हालांकि 816 प्रौढ़ लोगों ने परीक्षा दी, लेकिन बागबाहरा का दैहानीभाठा परीक्षा केंद्र केवल शांति की वजह से पूरे जिले में चर्चा में रहा। जमीन पर बैठकर शांति ने दाहिने पैर से ही तीन घंटे में पर्चा पूरा कर लिया।
यह परीक्षा पढ़ना-लिखना अभियान के तहत ली जाती है। बागबाहरा के दैहानभाठा की रहने वाली शांति गृहणी हैं। खाना बनाने से लेकर मोबाइल चलाने तक का काम पैरों से ही करतीं हैं।