रायपुर। राजधानी में सड़क हादसा हुआ है। जहा डिवाईडर( divider) से टकराने पर बाइक सवार ( bike savar)की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक रमेश्वर साहू अपनी मोटर सायकल में आरंग से रसनी जा रहा था।इस दौरान NH 53 रोड पेट्रोल पंप रसनी के सामने डिवाईडर ( divider)से जा टकराया। जिसके बाद रमेश्वर साहू को घायल हालत में आरंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु( death) हो गई। मृतक रमेश्वर साहू( ramesh sahu) के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे ( road accident)
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना( road accident) मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों( injured) की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले जून महीने में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं( road accident) हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए।